Wel Come To Siwana Mandir - masjid - Dargah - Fort - Lake
SEND
सिवाना फोर्ट लेक
Siwana, Rajasthan 344044
इसका निर्माण पंवार राजा भोज के पुत्र श्री वीरनारायण द्वारा 10 शताब्दी में करवाया गया था। प्रारंभ में यह प्रदेश पंवारों के आधीन था, लेकिन बाद में इस दुर्ग पर जालोर के सोनगरा चौहानों ने अपना अधिकार जमा लिया।
सिवाना फ़ोर्ट
Brahmpuri Rd, Fort, Siwana, Rajasthan 344044
Siwana Fort का निर्माण दसवीं शताब्दी में वीरनारायण पंवार ने करवाया था. तदन्तर इस पर जालौर के सोनगरा चौहानों का अधिकार रहा. 1305 ई में अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा पर आक्रमण किया. किलेदार शीतलदेव ने अप्रितम वीरता दिखलाई, मगर भायला पंवार नामक सरदार के विश्वासघात के कारण यह खिलजी के आधिपत्य में चला गया.
हिंगलाज माता मंदिर
Shree Hinglaj Mata Road, Nagji Ka Bass, Siwana, Rajasthan 344044
Hinglaj Mata temple situated in Than village, 10 km from Siwana
हिंगलाज माता मन्दिर, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के हिंगलाज में हिंगोल नदी के तट पर स्थित एक हिन्दू मन्दिर है। यह हिन्दू देवी सती को समर्पित इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है। ... पिछले तीन दशकों में इस जगह ने काफी लोकप्रियता पाई है और यह पाकिस्तान के कई हिंदू समुदायों के बीच आस्था का केन्द्र बन गया है।
Dantala Dargah
Siwana, Dantala, Rajasthan
सिवाना
कस्बे से पांच किमी दूर अरावली की पहाडिय़ों में स्थित दंताला शरीफ दरगाह पर हजरत सैय्यद सुल्तानशाह जिलानी रहमतुल्ला अलैय का सालाना उर्स अकीदत के साथ आयोजित हुआ। ... हजारों अकीदतमंदो ने दंताला वली रहमतुल्लाह अलैय की मजार पर नत मस्तक होकर फूल मालाएं व सिरणी चढ़ाकर अमनचैन व खुशहाली की दुआएं मांगी।